जनरल को आखिरी सैल्यूट: विवाह वेदी से चिता तक संग

भास्कर एक्सक्लूसिव: गांव से 500 मीटर पहले ही मुड़ जाते हैं हेलिकॉप्टर, लेकिन CDS रावत का हेलिकॉप्टर एकदम ऊपर आ गया

तमिलनाडु के कुन्नूर के पास नंजप्पा चथिराम गांव में अभी सिक्योरिटी फोर्सेज और मीडिया की भीड़ लगी हुई है। सबकी आखें नम हैं, जेहन में कई सवाल कौंध रहे हैं। यही वह गांव है, जहां CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी टीम का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, एक झटके में 13 लोगों की जान चली गई...


 जनरल को आखिरी सैल्यूट: विवाह वेदी से चिता तक संग; जनरल रावत और पत्नी मधुलिका को उनकी दो बेटियों ने एक ही चिता पर मुखाग्नि दी

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत पत्नी मधुलिका समेत हमसे विदा हो गए। दोनों विवाह की वेदी से चिता तक साथ रहे। 36 साल पहले दोनों ने अग्नि के सात फेरे लेकर साथ निभाने का वचन दिया था, जिसे मुखाग्नि तक निभाया...