आपकी ID पर कितने सिम एक्टिवेट

 अग्नि साक्षी है...:CDS रावत ने कोई वादा नहीं तोड़ा; न देश से, न फौज से और न पत्नी मधुलिका से

तारीख: 14 अप्रैल 1986

दिन: सोमवार

पता: दिल्ली की अशोका रोड…


आपके नाम पर या यूं कहें आपकी ID पर कितने सिम रजिस्टर्ड हैं? इस सवाल के जवाब के लिए शायद आपको सोचना पड़ जाए। नियम के मुताबिक, एक ID पर 9 सिम एक्टिवेट किए जा सकते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर, असम सहित उत्तर-पूर्व राज्य की ID पर 6 सिम ही एक्टिवेट होंगे। अब दूरसंचार विभाग ने 9 से ज्यादा सिम रखने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ग्राहकों को अपना सिम एक्टिवेट रखने के लिए फिर से वैरिफाई कराना होगा। सिम वैरिफाई नहीं होने पर उसे बंद कर दिया जाएगा।